कुलदीप चौधरी भारत के सक्रिय राजनेता हैं, जो उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (उत्तराखंड पीसीसी) के सदस्य,पूर्व प्रदेश सचिव उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी रहें है भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रभारी मीडिया हैं। वह उत्तराखंड जनसंगठन के सात साल तक अध्यक्ष रहें और उत्तराखंड जाट महासभा के प्रदेश सचिव रह चुके हैं। कुलदीप चौधरी का जन्म 20 जनवरी 1971 में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के मौजपुर गांव में एक जाट परिवार में हुआ था। कुलदीप चौधरी निरंजन सिंह (किसान) के दूसरे नंबर के पुत्र है ।
राजनीतिक शुरुआत वर्ष 1989 में हरियाणा के गुडगाँव में NSUI सदस्य के रूप में हुई | वर्ष 1992 में आईटी कंपनी SIMCOM की स्थापना की वह कांग्रेस के सांसद कर्नल राव रामसिंह जी (केंद्र में मंत्री) के आईटी सलाहकार रहे हें
2019 से 2021 तक उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निजी आईटी और सोशल मीडिया का काम किया है पूर्व प्रदेश सचिव उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी तथा भारतीय किसान यूनियन के रास्ट्रीय मीडिया प्रभारी हें ।
निजी जीवन
पूरा नाम:- कुलदीप चौधरी
जन्म तिथि:- 20 जनवरी 1971 ,
जन्म स्थान :-बुलंदशहर ,
पार्टी का नाम :-CONGRESS ,
शिक्षा:- IT Professional,
व्यवसाय :-किराया, आईटी कम्पनी ,
पिता का नाम:-श्री निरंजन सिंह ,
जीवनसाथी का नाम :-श्रीमती रीता चौधरी ,
जीवनसाथी का व्यवसाय :-आईटी कम्पनी,
,बेटा :-1आदित्य चौधरी